नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार यानि आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के 21 साल पूरा होने पर कहा कि, 'कारगिल विजय दिवस पर हम वर्ष 1999 में हमारे देश की लगातार रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं. उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती है.' पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है. मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहाँ पुनः तिरंगा लहराया. मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है.'
इसके अलावा देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहता हूं, जिन्होंने हाल के इतिहास में दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मनों का मुकाबला किया.'
On #KargilVijayDiwas, we remember the courage and determination of our armed forces, who steadfastly protected our nation in 1999. Their valour continues to inspire generations: Prime Minister Narendra Modi
(file pic) pic.twitter.com/GXzSC5DzDH
— ANI (@ANI) July 26, 2020
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'मैं उन लोगों का आभारी हूं जो युद्ध में अक्षम होने के बावजूद अपने तरीके से देश की सेवा करते रहे और अनुकरण के योग्य उदाहरण स्थापित किए.' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'कारगिल विजय दिवस वास्तव में उत्कृष्ट सैन्य सेवा, अनुकरणीय वीरता और बलिदान की भारत की गौरवशाली परंपरा का उत्सव है. हमारे सशस्त्र बलों के अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया है कि भारत सकुशल और सुरक्षित है.'