Coronavirus: सोनिया गांधी का देशवासियों को संदेश- कोरोना के खिलाफ हर हिंदुस्तानी एकजुट, लोग घरों में रहें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें
सोनिया गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना को लेकर देश में जारी लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. कोरोना को लेकर देश में जारी ताजा हालात को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि पीएम देश में लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं. वही दूसरी तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Interim President Sonia Gandhi) ने कोरोना के मद्देनजर देशवासियों के नाम संदेश जारी किया है. सोनिया ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के खिलाफ लड़ाई में एकजुट खड़े रहने से बढ़कर कोई देशभक्ति नहीं हो सकती.

बता दें कि सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कोरोना फाइटर्स की तारीफ की. उन्होंने आश्वासन देते हुए यह भी कहा कि हर कांग्रेसी जनता की मदद को तैयार है. सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को नमस्कार, मुझे आशा है कि कोविड-19 संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे. सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं.

कांग्रेस का ट्वीट-

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी बरतें और सरकारी दिशानिर्देशों का सही से पालन करें. उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि आप सभी बंद का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे. आप सभी सोशल डिस्टैंसिंग का भी अच्छे से पालन करें.