Coronavirus: कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी बोले- इस हफ्ते हमारे देश में संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर जाएगा
राहुल गांधी (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.कोरोना को लेकर राहुल गांधी शुरू से ही केंद्र की सरकार पर हमलावर रहे हैं. चाहे कोरोना के चलते लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का मसला हो या फिर कोरोना को लेकर केंद्र की तरफ से किये जा रहे है इंतजाम हो. हर मोर्चे पर राहुल ने सरकार को घेरा है. देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 9 लाख के करीब पहुंच गई है. इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि इस हफ्ते देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर जाएगा.

राहुल गांधी ने एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि इस हफ्ते देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार चला जाएगा. इस खबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि अगर जरूरी कदम नहीं उठाए गए  तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर हो जाएगी. यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से किया सवाल, कहा- ऐसा क्या हुआ कि मोदी राज में चीन ने भारत की जमीन छीन ली

राहुल गांधी का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 संक्रमितों लोगों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछा था कि क्या कोरोना की लड़ाई में भारत बेहतर स्थिति में है. राहुल ने भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ने की तुलना विश्व के कई देशों में कोविड के संक्रमण में इजाफा से करने वाला एक ग्राफ शेयर करते हुए केंद्र से पूछा था कि क्या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?