लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान, किराना-मेडिकल स्टोर को 24 घंटे खुले रखने की दी इजाजत
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 649 हो गई है. इसके साथ ही 17 लोगो को मौत हुई है. जबकि 42 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं. कोरोना का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. कोरोना वायरस से संक्रमित 120 से अधिक लोग है. साथ ही तीन लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमित पहले दो मरीजों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी मिल गई है. दोनों मरीज में एक मुंबई और एक औरंगाबाद का रहने वाला है. देश में लॉकडाउन का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया हुआ है. वैसे भी राज्य में 21 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद जरूरी सेवाएं चालू हैं तथा दूध, सब्जियां, फल दवाइयां एवं रसोई गैस की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है.

इसी बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उद्धव ठाकरे ने एक बड़ा ऐलान करते हुए जीवनावश्यक चीजों में शामिल किराना, मेडिकल स्टोर को 24 घंटे खुले रखने की इजाजत दी है. वही राज्य में कुछ जगहों पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की खबरें भी सामने आयी है. इस पर सूबे के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की जद्दोजहद में जुटे पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगी.

यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: महाराष्ट्र में COVID-19 के मरीजों की संख्या हुई 124, लॉकडाउन का दूसरा दिन

CMO महाराष्ट्र का ट्वीट-

गौरतलब है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें. इसके साथ ही उन्होंने सूबे की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है, राज्य की सरकार सभी परिस्थियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.