पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और केरल में देखा जा रहा है. जहां पर पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई ( Mumbai) और ठाणे (Thane) में दो नए कोरोना के केस सामने आए हैं. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 124 हो गई है. ऐसा नहीं है कि मरीजों की संख्या में सिर्फ इजाफा ही हो रहा है, लोग ठीक भी हो रहे हैं. सूबे में कोरोना वायरस के पहले दो मरीजों को अस्पताल से पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. दोनों मरीज में से एक मुंबई-औरंगाबाद से शामिल था. फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस के अब तक 122 मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या देशभर में 600 के पार हो गई है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आम जनता से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि राज्य की जनता के हितो का ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है, राज्य की सरकार सभी परिस्थियों से निपटने के लिए तैयार है.
गौरतलब हो कि पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, वहीं प्रधानमंत्री ने यह अपील की है कि सभी लोग घर में ही रहें, कोई भी घर से बाहर कदम ना रखे. देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं लॉक डाउन के बीच लोग सुबह-सुबह जरूरत का सामान जैसे दूध, फल, सब्जियां खरीद रहे हैं. वहीं लोगों से सरकार अपील कर रही है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.