असम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हुई, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा बोले-तबलीगी जमात में शामिल लोग अगर आज शाम तक सामने नहीं आए तो केस होगा दर्ज 
स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोविड-19 ने भारत में कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में लागू 14 दिनों के लॉकडाउन पर तबलीगी जमात के लोगों ने पानी फेर दिया है. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद ये सभी वापस अपने-अपने राज्यों में चले गए जिसके बाद से ही लगातार इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच असम में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 26 हो गई है.

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि राज्य में अब तक कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 2000 लोगों के सैंपल्स का टेस्ट किया गया है, आज शाम तक 165 सैंपल्स की रिपोर्ट आएगी. यह भी पढ़े-भारत में बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि? जानें सरकार ने सोशल मीडिया मैसेजेस के दावों पर क्या कहा

ANI का ट्वीट-

उन्होंने कहा कि दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग अगर आज शाम तक सामने आकर नहीं रिपोर्ट किए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही केंद्र और स्थानीय जानकारी से प्राप्त सूचियों के अनुसार हमारे पास असम से 831 लोगों के नाम हैं जिन्होंने दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इनमें से 491 लोगों के नमूने एकत्र किए गए हैं. बाकी लोगों की पहचान करने और उनके नमूने एकत्र करने के लिए मस्जिद समितियों से संपर्क किया गया है.