Coronavirus पर कैलाश विजयवर्गीय बोले- हमारे देश में 33 करोड़ देवी-देवता, यहां COVID-19 का नहीं होगा कोई असर
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credit-PTI)

इंदौर: दुनिया भर में व्यापक तौर पर महामारी की तरह तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोग बेहद खौफजदा है. दुनिया के करीब 117 देशों में फैले कोरोना वायरस ने अब तक 138,000 से अधिक लोगों को अपनी जद में ले लिया है, जबकि इससे विश्व भर में 5,000 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के 83 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि ताजा जानकारी के अनुसार तेलंगाना (Telangana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक-एक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद भारत में यह आंकड़ा बढ़कर 85 तक पहुंच गया है. इस जानलेवा वायरस की गंभीरता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. हालांकि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) एक बार फिर अपने विचित्र बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर अपने एक अजीब बयान के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि हमारे देश में कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होगा. यह देश 33 करोड़ देवी-देवताओं वाला है, इसलिए कोरोना वायरस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के अलर्ट और हेल्थ एडवाइजरी के जारी होने के बाद से तमाम सार्वजनिक कार्यक्रम निरस्त किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर में आयोजित होने वाले बजरबट्टू सम्मेलन को भी निरस्त कर दिया गया था, बावजूद इसके कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में जा पहुंचे. यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस को लेकर सीएम योगी का बड़ा कदम, जांच के लिए लखनऊ समेत इन तीन जिलों में बनेगा 5 लैबोरेटरी सेंटर

इस सम्मेलन में उपस्थित हनुमान जी का मुखौटा लगाए लोगों के बीच कोरोना वायरस की परवाह किए बैगर विजयवर्गीय ने कहा कि 33 करोड़ देवी-देवताओं वाले इस देश में कोरोना का कोई असर नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो हनुमान हैं उनका नाम मैंने कोरोना पछाड़ हनुमान रख दिया है. उल्लेखनीय है कि सरकार के आदेश का पालन करने के लिए सम्मेलन की औपचारिकता पूरी करने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया. यह भी पढ़ें: Coronavirus: जानलेवा COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए PM मोदी की पहल, SAARC देशों ने किया स्वागत, पाकिस्तान ने कही ये बात

गौरतलब है कि इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन हर साल होली के बाद किया जाता है. इस सम्मेलन में आम लोग और नेता अलग-अलग वेशभूषा में शिरकत करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के खौफ के चलते जिला प्रशासन ने पहले ही हेल्थ एडवाइजरी की सूचना आयोजकों को दी, जिसके चलते कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी करके आयोजन को समाप्त कर दिया गया.