लखनऊ: चीन के साथ ही दूसरे अन्य देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) अपना प्रकोप दिखाने के साथ ही भारत में भी इसका प्रकोप तेजी के साथ देखा जा रहा है. इस महामारी से जहां दो लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं इससे अब तक करीब 83 संक्रमित हैं. वहीं बड़े पैमाने पर संदिग्ध मरीज के तौर पर लोगों का प्रदेश के अलग अलग अस्पताओं में चल रहा है. कोरोनावायरस की बात करें तो प्रमुख राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने वाराणसी दौरान के दौरान मीडिया के बातचीत में कहा कि लोग इससे घबराये ना बल्कि इससे हर संभव निपटने की कोशिश की जा रही है.
वहीं आगे उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों का ठीक तरह से जांच की जा सके. केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में पांच लैब स्थापित किए जा रहे हैं. इसमें 2 लैब लखनऊ एक- एक लैब अलीगढ़, वाराणसी व गोरखपुर में बनाए जाएंगे. जिन लैब में कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की जांच होगी. इसमें केजीएमयू के अलावा एसजीपीजीआई लखनऊ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और बीएचयू व एएमयू शामिल है. यह भी पढ़े: भारत में कोरोनावायरस का असर कहर, दिल्ली में कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Varanasi: Five laboratories have been set up for testing of #COVID19 in the state with the help of Central government, two in Lucknow and one each in Aligarh, Varanasi, and Gorakhpur. pic.twitter.com/z9uQSeLwFz
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2020
यूपी में स्कूल- कॉलेज 22 मार्च तक बंद
वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण को महामारी के समकक्ष घोषित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहां परीक्षा के बाद निर्णय लागू होगा. बता दें कि इससे पहले हरियाणा और दिल्ली में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है. (इनपुट आईएएनएस)