कोरोना वायरस से संयुक्त राष्ट्र भी बेहाल, 189 कर्मचारी संक्रमित

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से संयुक्त राष्ट्र भी अछूता नहीं है. दुनिया भर में फैले पूरे यूएन सिस्टम में रविवार शाम तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की संख्या तीन मौतों सहित कुल 189 रही.

राजनीति IANS|
कोरोना वायरस से संयुक्त राष्ट्र भी बेहाल, 189 कर्मचारी संक्रमित
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Photo Credits: IANS)

संयुक्त राष्ट्र: कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से संयुक्त राष्ट्र (United Nations) भी अछूता नहीं है. दुनिया भर में फैले पूरे यूएन सिस्टम में रविवार शाम तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की संख्या तीन मौतों सहित कुल 189 रही. एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) के उप-प्रवक्ता फरहान हक के हवाले से कहा, "महामारी की शुरुआत से लेकर यूएन सिस्टम में रविवार शाम तक कोविड-19 संक्रमण के 189 मामले देखने को मिले, जिनमें से संयुक्त राष्ट्र के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है."

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने 13 मार्च को सभी स्टाफ सदस्यों को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए 16 मार्च से 12 अप्रैल तक वर्क फ्रॉम होम और दूर से काम करने के निर्देश दिए थे. बाद में 1 अप्रैल को उन्होंने टेलीकम्यूटिंग (इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से कहीं से भी बैठकर काम करने) के लिए अपने आदेश को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img