वाराणसी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का रोड शो बुधवार की शाम शुरू हुआ. बनारस से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय (Ajay Rai) के समर्थन में इस मेगा शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस संगठन ने दिन-रात एक कर दिया है. शाम साढे छह बजे से लंका स्थित सिंह द्वार से रोड शो शुरू हुआ. रोड शो के दौरान वहां मौजूद लोगों ने प्रियंका (Priyanka Gandhi) से अस्सी नाला देखने का आग्रह किया. इसके बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपना रथ रुकवा कर अस्सी नाला देखने के लिए नीचे प्रियंका उतरी. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के रोड शो के दौरान सभी उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू किया. इस दौरान सड़क पर खड़ी जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, डिवाइडर पर खड़े लोगों से हाथ मिलाया. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज वाराणसी में करेंगी रोड शो, काशी विश्व नाथ का भी करेंगी दर्शन
Priyanka Gandhi Vadra, Congress General Secretary for Uttar Pradesh (East) holds a roadshow in Varanasi. Congress Varanasi LS candidate Ajay Rai and Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel also present. pic.twitter.com/WL6905yzub
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2019
Varanasi: Congress General Secretary for eastern UP, Priyanka Gandhi Vadra pays tribute to Pandit Madan Mohan Malviya at Banaras Hindu University gate. pic.twitter.com/UiRl5Yov3X
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2019
13 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण में होगा मतदान.
बता दें कि मतदान के आखिरी एवं सातवें चरण में उप्र की 13 सीटों पर मतदान होगा. इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट शामिल हैं. 2014 में ये सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने में कामयाब रही थी.
ज्ञात हो कि इससे पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने देवरिया के सलेमपुर में चुनावी जनसभा में पीएम मोदी (PM Modi) निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार मजबूत नहीं बल्कि मगरूर सरकार है. इनका अहंकार हर रोज दिखता था. इनके भाषणों में, इनके व्यवहार में. जिस तरह से ये बातें करते हैं. इन्हें सिर्फ सत्ता से मतलब है.