पीएम मोदी को लेकर बोले राहुल गांधी, मैं नफरत में विश्वास नहीं करता, मेरे मन में उनके लिए नफरत नहीं
राहुल गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-File Photo)

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi) और पीएम मोदी (PM Modi) के बीच अभी भी बयान बाजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों अभी भी एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे है. लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उनके मन में पीएम मोदी को लेकर कोई नफरत नहीं है. क्योंकि वे नफरत में विश्वास नहीं करते है. राहुल गांधी इस बात को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान दिया है.

राहुल गांधी न्यूज़-18 से बात करते हुए कहा कि नोटबंदी अबतक का सबसे बुरा फैसला था. लेकिन मैं नफरत में विश्वास नहीं करता हूं. मेरे मन में पीएम मोदी के लिए नफरत और गुस्सा नहीं है. मैं मोदी जी की तरह सोच रखने वाले लोगों से भी नफरत नहीं करता. मैं इस चुनावी मौसम में एक जंग लड़ रहा हूं. उन्होंने लोगों से अपील की कि पीएम मोदी की सोच से बचना है. बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने सपा नेता अखिलेश यादव और मायावती के बारे में भी उन्होंने बयान दिया. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं के बारे में भी उनके मन को कोई नफरत नहीं है. दोनों के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है. यह भी पढ़े: सोनिया गांधी ने की बेटे की तारीफ, कहा- राहुल ने मोदी सरकार का जमकर किया सामना

बता दें कि उत्तर प्रदेश में चार चरण के मतदान के बाद पांचवें चरण में 6 मई को अमेठी में चुनाव होना है. राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने पीएम मोदी के बारे में चैनल से बात करते हुए यह बयान दिया. राहुल गांधी बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री के बारे में यह भी कहा कि मैं बिना डरे पीएम मोदी से चुनावी लड़ाई लड़ रहा हूं. आपको बता दें कि राहुल गांधी भले ही यह कहें कि उनके मन में पीएम मोदी को लेकर कोई नफरत नहीं है. लेकिन राफेल सौदा को लेकर वे पीएम मोदी को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे है. वे पीएम मोदी को चौकीदार चोर है  करके भी बुलाते हैं.