कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने की अपनी ही पार्टी की आलोचना, 2015 में हुए गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले से गलत तरीके से निपटने का लगाया आरोप
कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़ : कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने शनिवार को पंजाब की अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना करते हुए राज्य के बारगड़ी और अन्य स्थानों पर 2015 में हुए गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले से ‘‘गलत तरीके से’’ निपटने का आरोप लगाया. इस मामले में राज्य की अमरिंदर सिंह सरकार पहले से ही विपक्ष के विरोध का सामना कर रही है.

बेअदबी के तीन मामलों को केंद्रीय जांच ब्यूरो से वापस लिये जाने के राज्य सरकार के फैसले के बाद जांच एजेंसी ने राज्य सरकार के इस कदम की छानबीन करने की मांग करने के दो दिन बाद बाजवा का यह बयान आया है . एजेंसी ने मोहाली में विशेष अदालत को यह बताया था कि एक बार सीबीआई को जांच सौंपे जाने के बाद इसे वापस लेने का कोई वैधानिक प्रावधान नहीं है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश ने की सीबीआई से कांशीराम के मौत की जांच कराने की मांग

राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाजवा ने राज्य सरकार पर अपने पूरे ढाई साल के कार्यकाल के दौरान धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल होने का आरोप लगाया. बाजवा ने शनिवार को कहा, ‘‘इस मामले से तरीके से नहीं निपटा गया. यह सही दिशा में नहीं जा रहा है.’’