राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- देश के पास गांधी जी हैं और भाजपा के पास गोडसे
कांग्रेस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 30 जनवरी: देश में शनिवार यानि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 73वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. गांधी जी के 73वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस (Congress) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर निशाना साधा है.

कांगेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'देश के पास गांधी जी हैं और भाजपा के पास गोडसे. मगर शांति और भाईचारा सदैव नफरत पर भारी रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस ने #BJPKillsBapuEveryday भी लिखा है. जिसका मतलब होता है 'बीजेपी हर दिन बापू को मारती है'.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म साल 1868 में 2 अक्टूबर को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनके बचपन का नाम मोन्या था. गांधी जी के उपर अपनी मां पुतलीबाई का प्रभाव काफी ज्यादा पड़ा. उनकी मां पुतलीबाई एक पारंपरिक हिन्दू महिला थीं जो धार्मिक प्रवृत्ति वाली एवं संयमी थी. उन्होंने अपना पूरा जीवन अपने घर एवं परिवार के लिए समर्पित कर दिया था.

गांधी जी को उनकी मां के व्यक्तित्व ने काफी प्रभावित किया. समर्पण, निष्ठा,प्रार्थना और ईश्वर में आस्था जैसे गुण उन्हें अपनी मां से विरासत में मिले थे. उन्होंने ने राजकोट में प्राथमिक और उच्च शिक्षा प्राप्त की. वे एक साधारण छात्र थे और स्वभाव से अत्यधिक शर्मीले एवं संकोची थे.