Rahul Gandhi on Data of Healthcare Staff Death: राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा-मोदी सरकार, कोरोना वॉरियर का इतना अपमान क्यों?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: ट्विटर )

नई दिल्ली, 18 सितंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. कोरोना मामलो को लेकर विपक्ष की तरफ से केंद्र की मोदी सरकार को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के पास कोरोना से जान गंवाने वाले हेल्थ केयर स्टाफ का डेटा नहीं है ऐसी जानकारी राज्यसभा (Rajya Sabha) में दी गई. इसी मसले को लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हेल्थ केयर स्टाफ (Healthcare Staff Data) का डेटा न होने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि मोदी सरकार, कोरोना वॉरियर का इतना अपमान क्यों?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रतिकूल डाटा-मुक्त मोदी सरकार! थाली बजाने, दिया जलाने से ज्यादा ज़रूरी हैं उनकी सुरक्षा और सम्मान. मोदी सरकार,कोरोना वॉरियर का इतना अपमान क्यों? यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi on Unemployment: राहुल गांधी का बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-रोजगार सम्मान है, सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?

राहुल गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लिखित में राज्यसभा में जानकारी दी कि हेल्थ केयर स्टाफ जैसे डॉक्टर, नर्स और आशा वर्कर आदि का डेटा विभाग के पास नहीं है. इसके साथ ही कहा कि स्वास्थ राज्य का मसला है. इसलिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय इस तरह का डेटा नहीं रखता है.