नई दिल्ली, 17 सितंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 51 लाख के पार चली गई है. दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था, गिरती जीडीपी और बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर हमलावर नजर आ रही है. इसी कड़ी में राहुल गांधी (Rahul Ganhi) ने एक बार फिर बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. राहुल ने कहा कि रोजगार एक सम्मान है. इसलिए सरकार आखिर कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यही कारण है कि देश का युवा आज राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मनाने पर मजबूर है. रोजगार सम्मान है. सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी? राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी साझा की है. जिसमें कहा गया है कि 1 करोड़ लोग नौकरी मांग रहे हैं जब की सिर्फ 1.77 लाख जॉब उपलब्ध है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi on COVID-19: राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाए
राहुल गांधी का ट्वीट-
यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मनाने पर मजबूर है।
रोज़गार सम्मान है।
सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?
Massive unemployment has forced the youth to call today #NationalUnemploymentDay.
Employment is dignity.
For how long will the Govt deny it? pic.twitter.com/FC2mQAW3oJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020
वहीं देश में 1 करोड़ से अधिक लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं. लेकिन 20 से अधिक सेक्टर में सिर्फ 1 लाख 77 हजार नौकरियां रिक्त है. सबसे अधिक नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है. दुसरे पायदान पर उत्तर प्रदेश है. तीसरे पर बिहार का नंबर आता है. चौथे क्रमांक पर राजधानी दिल्ली का नंबर आता है.