नई दिल्ली, 16 सितंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आएगी इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना, देश की अर्थव्यवस्था, जीडीपी सहित तमाम मसलों को लेकर कांग्रेस शुरू से केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाए है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए: ▪️21 दिन में कोरोना को हरायेंगे. ▪️आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा. ▪️20 लाख करोड़ का पैकेज. ▪️आत्मनिर्भर बनो. ▪️सीमा में कोई नहीं घुसा. ▪️स्थिति संभली हुई है. लेकिन एक सच भी था: आपदा में ‘अवसर’ #PMCares. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi Government: राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर केंद्र पर फिर साधा निशाना, कहा-तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?
राहुल गांधी का ट्वीट-
कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:
▪️21 दिन में कोरोना को हरायेंगे
▪️आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा
▪️20 लाख करोड़ का पैकेज
▪️आत्मनिर्भर बनो
▪️सीमा में कोई नहीं घुसा
▪️स्थिति संभली हुई है
लेकिन एक सच भी था:
आपदा में ‘अवसर’ #PMCares
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 16, 2020
वहीं देश में कोरोना मामलों की संख्या 50 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या भारत में 50 लाख 20 हजार 360 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में 9 लाख 95 हजार 933 कोविड-19 के एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 39 लाख 42 हजार 361 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 82 हजार 66 लोगों की जान कोरोना के चलते गई है.