Rahul Gandhi Attacks Modi Government: राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर केंद्र पर फिर साधा निशाना, कहा-तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter/Rahul Gandhi)

नई दिल्ली, 15 सितंबर. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर खत्म नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते देश में मोदी सरकार ने मार्च महीने में लॉकडाउन की घोषणा की. साथ ही कई फेज में लॉकडाउन (Lockdown in India) लगाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदुर अपने घर लौटे. लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मौत और उनकी नौकरी जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने हमला बोला है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियाँ गयीं. तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हाँ मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई,उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi on COVID-19 and GDP: राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर तंज, कोरोना-जीडीपी और बेरोजगारी को लेकर कही ये बात

राहुल गांधी का ट्वीट-

ज्ञात हो कि देश की गिरती अर्थव्यवस्था, कोरोना के बढ़ते मामले, लॉकडाउन, बेरोजगारी सहित तमाम मसलों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोर्चा खोला हुआ है.