नई दिल्ली: देश के अधिकतर राज्यों की सत्ता से बेदखल हो चुकी कांग्रेस (Congress) आगामी महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2019) में जीत का दावा कर रही है. बहरहाल दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए अब तक कांग्रेस का कोई प्रमुख चेहरा नहीं दिखाई पड़ा है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर विदेश में जाकर छुट्टी मनाने का आरोप लगा है. यह आरोप दिल्ली में बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने लगाया है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों से ठीक पहले, राहुल गांधी आज दिल्ली से विस्तारा यूके-121 से 8 बजकर 25 मिनट पर बैंकॉक के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि उन्होंने यह बात किसी मीडिया मित्र के हवाले से कही है.
यह भी पढ़े- कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट-राहुल, प्रियंका गांधी, सोनिया-मनमोहन सहित ये है 40 नाम
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में तीन सप्ताह से भी कम समय बचे है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता पर काबिज है. कांग्रेस ने बीजेपी से सत्ता हासिल करने की इच्छा तो जताई है, मगर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन राज्यों में अभी तक चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. यहां तक की कांग्रेस के स्टार प्रचारक माने जाने वाले सभी प्रमुख चेहरे अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाराष्ट्र या हरियाणा में एक भी दौरा और रैली को संबोधित नहीं किया है.
Just ahead of Maharashtra & Haryana elections, Rahul Gandhi has gone off to Bangkok today at 0825 hrs by Vistara UK 121 from Delhi.
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 5, 2019
बाते जा रहा है कि कांग्रेस ने जीत के लिए कोई विशेष रणनीति भी नहीं बनाई है. साथ ही इन दोनों ही राज्यों में पार्टी के आंतरिक झगड़े खुलकर सामने आए हैं. इन राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान राज्य के नेता ही संभाल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह दोनों राज्यों में पहले ही रैलियां कर चुके हैं. इन दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं, जबकि चुनाव प्रचार 19 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा.