नई दिल्ली, 23 अगस्त. देश में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ हर मसले पर राजनीतिक घमासान भी जारी है. केंद्र की मोदी सरकार को हर मसले पर कांग्रेस घेरती नजर आ रही है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सहित अन्य नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. नीट (NEET) और जेईई (JEE) परीक्षा को लेकर देश की सियायत गरमाई हुई है. इसी कड़ी में एक बार फिर राहुल गांधी ने छात्रों के मसले को लेकर केंद्र से कहा कि छात्रों की समस्या का समाधान करें.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं. NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए. इससे पहले शुक्रवार को खबर आई कि जेईई मैन की परीक्षा को 1 से 6 सितंबर के बीच और नीट युजी की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को होगा. यह भी पढ़ें-NEET 2020, JEE (Main) Exam Date and Schedule: JEE (Main) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET (UG) की परीक्षा 13 सितंबर को होगी आयोजित
राहुल गांधी का ट्वीट-
आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।
GOI must listen to the #StudentsKeMannKiBaat about NEET, JEE exams and arrive at an acceptable solution.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 23, 2020
वहीं नीट और जेईई परीक्षा को लेकर शुरू हुए विवाद पर दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की ज़िंदगी से खेल रही है केंद्र सरकार. मेरी केंद्र से विनती है कि पूरे देश में ये दोनो परीक्षाएँ तुरंत रद्द करें और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करे. अभूतपूर्व संकट के इस समय में अभूतपूर्व कदम से ही समाधान निकलेगा.