ज्योतिरादित्य सिंधिया के बचाव में उतरीं कांग्रेस नेता नगमा मोरारजी, कहा- कई नाराज नेता छोड़ देगें पार्टी
कांग्रेस नेता नगमा मोरारजी (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के बाद से मध्य प्रदेश में सियासी संकट काफी गहरा गया है. इस बीच कांग्रेस नेता और बॉलीवुड अदाकारा नगमा मोरारजी (Nagma Morarji) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कई और नाराज व असंतोषवादी नेता पार्टी छोड़ देंगे. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नगमा ने कहा कि यह विचारधारा के बारे में नहीं है, बल्कि किसी के प्रयासों को महत्व देने के बारे में है. नगमा के अलावा राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के प्रमुख सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सिंधिया के पार्टी छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि काश चीजों को पार्टी के भीतर ही सहयोगपूर्ण सुलझा लिया गया होता.

नगमा ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस के कई नेताओं में बहुत असंतोष है, ऐसा लगता है कि पार्टी इसे देखने में पूरी तरह से विफल है. सचिन पायलट को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि यह विचारधारा के बारे में नहीं है, बल्कि किसी के प्रयासों को मान्यता देने के बारे में है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बचाव में नगमा ने कहा कि सिंधिया के प्रयासों को महत्व नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्हें पार्टी से अलग होने का फैसला लेना पड़ा. अब पार्टी के कई नाराज नेता उनका अनुसरण करेंगे. यह भी पढ़ें: भोपाल: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर पर पोती गई कालिख

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि बुधवार को जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली. इसके बाद शाम को राज्यसभा के लिए पार्टी द्वारा जारी 11 उम्मीदवारों की लिस्ट में पार्टी की ओर से सिंधिया को नामित किया गया. ज्ञात हो कि सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कई अन्य नेताओं ने पार्टी छोड़ना शुरू कर दिया है. अब तक मध्य प्रदेश के हर हिस्से से सैंकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी पार्टी छोड़ चुके हैं.