नई दिल्ली, 26 नवंबर: दिल्ली पुलिस ने ओखला निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग इलाके में ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि खान के अलावा मिन्हाज (28) और साबिर (38) को भी हिरासत में लिया गया है और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. VIDEO: जवाहरलाल नेहरू ने भगवान सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का विरोध किया था: गुजरात में कांग्रेस पर बरसे CM योगी
पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट व बदसलूकी करने वाले अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.खान की बेटी अरीबा खान कांग्रेस के टिकट पर एमसीडी चुनाव लड़ रही हैं. यह घटना तब हुई, जब वह शुक्रवार को इलाके में तैय्यब मस्जिद के सामने 20 से 30 लोगों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
कांग्रेस नेता और भूत पूर्व विधायक Asif Muhammad Khan हुए गिरफ़्तार।
- पुलिस वाले से बदसलूकी करने के आरोप।
- मुस्लिम इलाक़ा बताकर धमकी देने के आरोप।
- कुछ और लोगों की भी हुई गिरफ़्तारी । pic.twitter.com/xyHtLK4fNU
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) November 26, 2022
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक 25 नवंबर को इलाके में गश्त के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने तैय्यब मस्जिद के सामने करीब 20-30 लोगों को जमा होते देखा.
अधिकारी ने कहा, आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ तैय्यब मस्जिद के सामने मौजूद थे और लाउड-हेलर्स का उपयोग करके सभा को संबोधित कर रहे थे. जब सब-इंस्पेक्टर (एसआई) अक्षय ने खान से सभा और जनता को संबोधित करने की अनुमति के बारे में पूछा, तो वह आक्रामक हो गए और एसआई के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया.
अधिकारी ने कहा, खान ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की. अक्षय ने शिकायत दर्ज कराई. शाहीन बाग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.