कांग्रेस की मांग- राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा 2024 के टॉपर्स के साथ 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का हो मिलान, जारी की जाए वीडियो रिकॉर्डिंग
Pawan Khera (Photo Credit: ANI)

देश में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के नतीजों (NEET Exam Result 2024) को लेकर बवाल मचा हुआ है. घोटाले और गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है तो सरकार सफाई देने में जुटी है. आज कांंग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से कई मांगे की हैं.

कांग्रेस की मांग

  1. 580 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं.
  2. 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान NEET के टॉपर्स के साथ किया जाए.
  3. जिन एग्जाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए.
  4. उन तमाम बच्चों की सूची जारी की जाए, जिन्होनें विंडो का लाभ उठाते हुए अपने एग्जाम सेंटर्स बदले.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में एनटीए ने कहा कि ग्रेस मार्क को रद्द कर दिया गया है, जिन छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए उनके पास दोबारा परीक्षा देने का विकल्प होगा. 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स मिले, जो अब 23 जून को परीक्षा दे सकते हैं. एनटीए ने कहा है कि री टेस्ट का रिजल्ट 30 जून तक घोषित कर दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए के इस प्रस्ताव को मंजूर कर री टेस्ट का फैसला सुनाया.

नई रैंकिंग के आधार पर होगी काउंसलिंग

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में धांधली की शिकायत कर रहे छात्र पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे थे. परीक्षा रद्द करने के लिए छात्र सुप्रीम कोर्ट तक गए थे. सुनवाई के दौरान एनटीए ने बताया कि 6 सेंटर पर परीक्षा देने वाले छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए थे. ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों के सामने फिर से परीक्षा देने का विकल्प होगा. इसके साथ ही 30 जून को री टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद नई रैंकिंग जारी की जाएगी. रैंकिंग जारी होने के बाद काउंसलिंग होगी. 4 जून के रिजल्ट के आधार पर काउंसलिंग नहीं होगी.