नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारो की दूसरी सूची पर शुक्रवार को मुहर लगाई और यह देर रात तक जारी हो सकती. पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची शनिवार को जारी होने की संभावना है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित सीईसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले और महाराष्ट्र से जुड़े कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
Maharashtra Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट.
बैठक के बाद चेन्निथला ने संवाददाताओं से कहा, "आज सीईसी की बैठक में महाराष्ट्र की बाकी सीटों पर चर्चा हुई . बैठक में हमने जिस सूची को अंतिम रूप दिया है, वो कुछ देर में आप सभी को मिल जाएगी." उन्होंने कहा कि शनिवार को एक और ऑनलाइन मीटिंग होगी, जिसके बाद आपके पास पूरी सूची आ जाएगी.
चेन्निथला का कहना था, "महाविकास आघाडी (एमवीए) महाराष्ट्र की जनता के सपनों को साकार करने के लिए चुनाव लडे़गी और हम महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे." पटोले ने कहा कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होगी और कल तीसरी सूची भी आ जाएगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इससे पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पहली सूची में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे.
कई दिनों के गतिरोध के बाद महा विकास आघाडी ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूले की घोषणा की थी. इसके तहत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी(एसपी) के 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)