लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) को लेकर सभी दलों में उम्मीदवारों के लिए मंथन जारी है. जीत के लिए तमाम पार्टियां अपने दांवपेच लगाने में जुट गईं हैं. एक तरफ जहां पर बीजेपी ने निरहुआ ( दिनेश लाला यादव ) को मैदान में उतारा है. तो वहीं सूत्रों की माने ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को कांग्रेस पार्टी चुनावी दंगल में उतार सकती है. उन्हें दक्षिणी या पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़वाया जा सकता है. साथ ही पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी लड़ा सकती है. दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 मई को आएंगे.
फिलहाल अभी इस पहलवान सुशिल कुमार के नाम पर कांग्रेस की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया में अब इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें इस बार के चुनावी दंगल में उतारा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:- गंभीर का महबूबा मुफ्ती पर बड़ा हमला, कहा-वो मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, देश में चल रही लहर को नहीं
बता दें कि साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर लगातार दो बार मेडल जीत कर सुशील कुमार ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया. सुशील कुमार का जन्म 23 मई 1983 को दिल्ली के नजफगढ़ के बापरोला ग्राम के एक हिन्दू जाट परिवार में हुआ था. उनके पिता दीवान सिंह डीटीसी बस ड्राईवर थे, जबकि उनकी माता कमला देवी एक गृहिणी थी.