गंभीर का महबूबा मुफ्ती पर बड़ा हमला, कहा-वो मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, देश में चल रही लहर को नहीं
गौतम गंभीर और महबूबा मुफ्ती (File Photo)

नई दिल्ली. क्रिकेटर से राजनीति में आए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पूरी तरह से सियासी रंग में रंग चुके हैं. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) द्वारा उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक किए जाने को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए जमकर उन्हें कोसा और पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के तारीफों के पुल बांधे. ब्लॉक किए जाने को लेकर गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने गुरुवार को कहा कि महबूबा मुझे ब्लॉक कर सकती हैं लेकिन वह देश के 130 करोड़ लोगों को कब तक ब्लॉक करके रखेंगी.

गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा, "देश में लहर है और यदि यह लहर उन्हें दिखाई न दे रही हो तो इसमें डूब जाएंगी. 2014 में भी एक लहर थी, 2019 में तो सूनामी है."  गंभीर (Gautam Gambhir) ने गुरुवार को यहां ऊधमपुर जिला की रामनगर तहसील में जनसभा की और कहा कि इस देश में कभी दो प्रधानमंत्री (Prime Minister) नहीं हो सकते हैं. बता दें कि यहां पर 18 अप्रैल को मतदान होना है. यह भी पढ़े-राष्ट्रवाद को लेकर गौतम गंभीर और महबूबा मुफ्ती में हुई तीखी बहस, बीजेपी नेता ने ऐसे दिया करारा जवाब

बता दें कि महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने गंभीर (Gautam Gambhir) को लताड़ लगाते हुए उन्हें ब्लॉक कर दिया था. इस दौरान मुफ्ती ने लिखा कि मैं तुम्हें (गौतम गंभीर) ब्लॉक कर रही हूं ताकि तुम 2 रुपये प्रति ट्वीट कर किसी और को ट्रोल कर सको.

गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आज के बयान का संदर्भ दो दिन पहले महबूबा मुफ्ती से ट्विटर पर हुए विवाद से जुड़ा है. दरअसल, पीडीपी चीफ महबूबा (PDP Chief Mehbooba Mufti) ने एक ट्वीट में कहा था कि अनुच्छेद 370 (Article 370) समाप्त करने का मतलब होगा कि राज्य में अब भारत का संविधान प्रभावी नहीं होगा और अगर भारतीय इसे नहीं समझते तो वे ‘गायब’ हो जाएंगे और उनकी ‘कहानी खत्म हो जाएगी’. इस पर पिछले महीने ही BJP में शामिल हुए गंभीर (Gautam Gambhir) ने लिखा, ‘‘यह भारत है और आपके जैसा धब्बा नहीं है जो गायब हो जाएगा.’’