किसान कर्जमाफी इस समय देश के सबसे बड़े मुद्दों में से एक है. कांग्रेस (Congress) अपनी सरकार वालों राज्यों में किसान कर्जमाफी की घोषणा कर रही है. वहीं बीजेपी (BJP) इसे कांग्रेस का जनता से छल बता रही है. शनिवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की कर्जमाफी पर बड़ा हमला बोला. पीएम ने कर्नाटक सरकार की कर्जमाफी योजना को किसानों के साथ क्रूर मजाक बताया था. उन्होंने कहा था कि 44,000 करोड़ रुपये की कर्जमाफी का लाभ महज 800 किसानों को ही मिल पाया.
पीएम के इस वार पर कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी (CM HD Kumaraswamy) ने जनता को जवाब दिया है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा कर्जमाफी पर इस टिप्पणी को गलत, असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए एक के बाद एक लगातार जवाब दिए.
Hon’ble Prime Minister @narendramodi's remarks on Karnataka Farmers' Loan Waiver scheme is factually incorrect, insensitive and very unfortunate:CM HD Kumaraswamy.
“It is sad that the PM is misleading the people of the nation without obtaining the full facts about the scheme.” pic.twitter.com/Rpl0hCfaBB
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) December 30, 2018
कुमारस्वामी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए कर्जमाफी हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है और यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. "इस योजना के बारे में पूरे तथ्य को जाने बिना वे देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. माननीय प्रधानमंत्री कोई भी गलत टिप्पणी करने से पहले किसानों की कर्जामाफी से जुड़े तथ्यों और अपडेट्स को नोट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- मिशन 2019: कांग्रेस की किसान कर्जमाफी से भी बड़ी है पीएम मोदी की ये स्कीम, हर महीने खाते में आएंगे इतने पैसे
कुमारस्वामी के प्वाइंटस
1.किसानों की कर्जमाफी एक खुली किताब है और इसकी जानकारी ऑनलाइन उप्लब्ध है, जबकि अन्य राज्यों में ऐसा नहीं है.
2. कर्नाटक सरकार ईमानदारी से टैक्स भरने वाले लोगों का पैसा सावधानी से हैंडल कर रही है ताकि यह सही किसानों तक पहुंचे.
3. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हरेक असली किसान को इसका लाभ मिले.
4. इसमें सभी तरह के बिचौलियों, खासतौर से कोऑपरेटिव सेक्टर को अलग किया गया.
5. अन्य राज्यों ने भी हमारे सिस्टम में दिल्चस्पी दिखाई है. जिसमें आधार, लैंड रिकॉर्ड और राशन कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणीकरण से असली किसानों की कर्जमाफी सुनिश्चित हो पाई है.
6. अब तक 60,000 किसानों को 350 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में दिए गए हैं.
7. हर हफ्ते इन किसानों के बचत व लोन खाते में सीधा भुगतान किया जा रहा है.
8. अगले हफ्ते 1 लाख किसानों को 400 करोड़ रुपये का भुगतान होगा.
9. 21 लाख कर्जदार किसानों में से पिछले 10 दिनों में 8.5 लाख किसानों ने अपने आधार, राशन कार्ड जमा कराए हैं.
10. हम जनवरी 2019 तक सभी असली किसानों की कर्जमाफी का काम पूरा कर लेंगे.
11. अधिकारियों ने इस योजना में बड़ी दिल्चस्पी दिखाई और वे प्रथमिकता के आधार पर जनवरी तक इस कार्य को पारदर्शी तरीके से पूरा कर इस योजना को सफल बनाएंगे.
12. कर्जमाफी के पैसों का जिलावार ब्यौरा दिया गया है.
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर भी पीएम मोदी की टिप्पणी को गलत बताया. उन्होंने कहा इन तथ्यों के बावजूद माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह की टिप्पणी की उम्मीद नही की जाती. कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि हमारी लगातार गुजारिश के बाद भी केंद्र सरकार किसानों की मदद के लिए आगे नहीं आया और अब माननीय प्रधानमंत्री का राजनीतिक लाभ के लिए गलत टिप्पणी कर राजू सरकार को नीचा दिखा रहें हैं.