छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम अजीत जोगी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती; हालत गंभीर
अजीत जोगी (Photo Credits: PTI)

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी (Former Chief Minister Ajit Jogi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि अजीत जोगी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया है. अजीत जोगी को डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटर कर रही है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अजीत जोगी सूबे के प्रथम सीएम बने थे. साल 2000 से लेकर वर्ष 2003 तक उन्होंने सीएम का पद संभाला था. साल 2016 में कांग्रेस से अलग होकर उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई है. जिसका नाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (Janta Congress Chhattisgarh) है.

बता दें कि अजीत जोगी फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उनके बेटे अमौजूदा मित जोगी भी अस्पताल में मौजूद हैं.अजीत जोगी एक सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद से ही कई वर्षों से व्हील चेयर पर हैं. इसके साथ ही वे कई तरह की स्वास्थ संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं. यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़: अपने बेटे अमित की गिरफ्तारी पर अजीत जोगी ने कहा- मानसिक संतुलन खो चुके हैं CM भूपेश बघेल

ANI का ट्वीट-

वहीं अजीत जोगी के स्वास्थ को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन पर बातचीत कर जानकारी ली है. सीएम भूपेश बघेल ने बातचीत के बाद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी भी दी है. साथ ही शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.