बाढ़ से हुए नुकसान के राहत कार्यो के लिए मोदी सरकार ने कर्नाटक को दिए 1200 करोड़ तो बिहार को 613 करोड़ रुपये, येदियुरप्पा ट्वीट कर बोले-धन्यवाद
बाढ़ और पीएम मोदी (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली. केन्द्र सरकार (Modi Government) ने कर्नाटक (Karnataka) और बिहार (Bihar) में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के मद्देनजर राहत कार्यों के वास्ते इन दो राज्यों के लिए 1813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को शुक्रवार को मंजूरी दी. गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के बाद अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बाढ़ की स्थिति की गंभीरता और बिहार तथा कर्नाटक के राज्य आपदा राहत कोष खातों में निधि की स्थितियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा राहत से बिहार के लिए 400 करोड़ रुपये और कर्नाटक के वास्ते 1,200 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने को मंजूरी दी.’’ यह भी पढ़े-बिहार में बाढ़ से आफत में जनता, आपस में झगड़ रहे BJP और JDU

बीएस येदियुरप्पा ने कहा-धन्यवाद -

बता दें कि केंद्र सरकार के कर्नाटक को  1200 करोड़ रुपए दिए जाने के फैसले के बाद राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पा (Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है.

कर्नाटक और बिहार ने केन्द्र को एसडीआरएफ खाते में धन की कमी से अवगत कराया था जिसके कारण प्रभावित लोगों को राहत मदद उपलब्ध कराने में विलंब हुआ. इन दोनों राज्यों ने एनडीआरएफ से अग्रिम अतिरिक्त वित्तीय सहायता राशि जारी करने का अनुरोध किया था. बिहार ने वर्ष 2019-20 के लिए एसडीआरएफ के वास्ते केन्द्र के हिस्से की दूसरी किस्त की अग्रिम राशि जारी करने का भी अनुरोध किया था.

(भाषा इनपुट के साथ)