बेंगलुरु. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर देश में विरोध जारी है. इसके खिलाफ अलग-अलग जगहों से विरोध प्रदर्शन की खबरें भी सामने आ रही हैं. दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) और मुंबई (Mumbai) में सीएए (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच बेंगलुरु में आयोजित एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) की सभा में एक लड़की अचानक मंच पर आ गयी और उसने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान मंच पर मौजूद पुलिस अधिकारी और वहां खड़े लोगों ने लड़की को रोक दिया.
वही नारे लगाने वाली लड़की का नाम अमूल्या बताया जा रहा है. पाकिस्तान को लेकर लगाए गए जिंदाबाद के नारे से ओवैसी खफा हो गए. उन्होंने कहा कि अगर मुझे पता होता कि यहां ऐसे लोग आने वाले हैं तो मैं नहीं आता. लड़की ने जिस वक्त यह नारे लगाए असदुद्दीन ओवैसी मंच पर मौजूद थे और उन्होंने लड़की को रोकने की कोशिश भी की. यह भी पढ़े-असदुद्दीन ओवैसी बोले- CAA को लेकर पीएम मोदी बोल रहे हैं झूठ, कहा-असम में 13 लाख गैर मुसलमानों को सरकार देगी नागरिकता
ANI का ट्वीट-
Asadduduin Owaisi, AIMIM, in Bengaluru: I condemn this statement. The woman is not associated with us. Humare liye Bharat Zindabad tha, zindabad rahega. pic.twitter.com/DMe4Zvsc9L
— ANI (@ANI) February 20, 2020
ओवैसी ने कहा मैं महिला के इस बयान की निंदा करता हूं और वो हमारे साथ जुड़ी नहीं है. हमारे लिए भारत जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा. इससे पहले बुधवार को एक रैली के दौरान ओवैसी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि नागरिकता कानून को लेकर प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं.