UP Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. इस दौरान विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) समेत अन्य विपक्षी दल कुंभ हादसा, मिल्कीपुर उपचुनाव, संभल हिंसा और जातीय जनगणना जैसे मामलों पर योगी सरकार को घेरने की रणनीति बना चुके हैं. वहीं, भाजपा भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी.
वहीं, 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का आम बजट पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा और सहयोगी दलों के विधायकों को सदन में पूरी उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान जारी, CM योगी ने जाम को लेकर दिए सख्त निर्देश, बोले सड़क पर उतरें अधिकारी
सरकार की तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों और मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे विपक्ष के हर सवाल का सकारात्मक, तार्किक और गरिमापूर्ण जवाब दें. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी मंत्रियों को संयमित रहने और विपक्ष के हमलों का शालीनता से जवाब देने की सलाह दी है.
स्पीकर ने विपक्ष से की अपील
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्ष से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में राज्य सरकार अपनी योजनाओं और नीतियों का खाका पेश करती है, इसलिए सभी को सकारात्मक चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को अपने मुद्दे रखने का पूरा अधिकार है, लेकिन चर्चा का स्तर मर्यादित और जनहित से जुड़ा होना चाहिए.
सीएम योगी की विपक्ष से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेताओं से अपील की है कि वे जनहित के मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा करें और प्रदेश के विकास में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि सदन में बाधा नहीं आनी चाहिए, बल्कि जनता से जुड़े हर मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए.













QuickLY