लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं. पांच राउंड में कुल 543 लोकसभा सीटों में से 425 पर मतदान हो चुका है और 2 चरणों में केवल 118 सीटें बाकी हैं. अंतिम चरणों में देश की राजनीति गर्मा रही है. एक तरफ बीजेपी जहां पीएम नरेंद्र मोदी के दम पर फिर जीत का सपना देख रही है तो वहीं कांग्रेस भी सत्ता वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. लेकिन इन सब के बीच गैर गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी भी तीसरा चेहरा बनकर उभर रहें हैं.
इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन (P Vijayan) ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (KC Rao) के साथ उनकी बैठक काफी अहम रही. हमने राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य की चर्चा की. केसीआर के मुताबिक एनडीए या यूपीए, किसी को बहुमत मिलने नहीं जा रहा. इसलिए क्षेत्रीय दलों की बड़ी भूमिका रहेगी. पीएम उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: ईवीएम- VVPAT मिलान पर विपक्ष को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज
Kerala CM P Vijayan: Yesterday's meeting with KC Rao was significant. We discussed the national political scenario. According to KC Rao, both the fronts may not get a majority. So, the regional parties will play a prominent role. There were no discussions about the PM candidate. pic.twitter.com/EIbmGfyJQP
— ANI (@ANI) May 7, 2019
माना जा रहा है कि इस बार दक्षिण भारत से किसी नेता को प्रधानमंत्री बनाने की कवायद उनके एजेंडे में है और इसी को लेकर वे सक्रिय हैं.