लोकसभा चुनाव 2019: मौसमी चटर्जी के बाद इस बड़ी अभिनेत्री ने थामा बीजेपी का दामन, मिला बड़ा पद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo: PTI)

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले फिल्मी सितारों का राजनीति में आने का सिलिसिला जारी है. फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) के बाद अब बॉलीवुड में खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) ने रविवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. इसके अलावा बीजेपी के कई नेता भी वहीं मौजूद थे. ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने 'डॉन', 'सलाम-ए-इश्क', 'क्या कूल हैं हम', 'हम तुम', 'कंपनी', पिंजर जैसी चर्चित फिल्मों में रोल किया है.

ईशा कोप्पिकर के पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्हें बीजेपी विमेन ट्रांसपोर्ट विंग का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों के अच्छे लगते हैं, पर अगर दिखाए हुए सपने पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है. मैं सपने दिखाने वाले नेताओं में से नहीं हूं, मैं जो बोलता हूं वो 100 फीसदी डंके की चोट पर पूरा होता है. यह भी पढ़ें- मिशन 2019: पटना में NDA की रैली 3 मार्च को, एक मंच पर दिखेंगे पीएम मोदी-सीएम नितीश समेत कई दिग्गज नेता

29 सितंबर 1979 में जन्मी ईशा की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई. कॉलेज के दिनों में वह ग्लैमर की ओर आकर्षित हुईं. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग किया. ईशा ने 1995 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी शिरकत किया था. ईशा कोप्पिकर ने साल 1998 में तमिल फिल्म 'काधल कविथाई' से अपने फिल्म करियर की शुरुात की थी. ईशा कोप्पिकर की पहली हिन्दी 'फिजा' फिल्म 2000 में आई थी. उन्होंने लगभग 45 फिल्मों में काम किया. साल 2009 में टिम्मी नारंग के साथ उनकी शादी हुई.