आगामी लोकसभा चुनाव (General Election 2019) को लेकर बिहार में NDA की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस कड़ी में एनडीए राजधानी पटना के गांधी मैदान में आगामी 3 मार्च को राष्ट्रीय बड़ी रैली करेगी. पटना में होने वाली इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनता दल यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तथा केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) सु्प्रीमो रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) भी शामिल होंगे. पीएम मोदी का कार्यक्रम तय होते ही बिहार एनडीए इस रैली की तैयारी में जुट गया है. इस रैली में NDA नेता केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किए गए काम का हिसाब देंगे.
इससे पहले रविवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि तीन मार्च को एनडीए की रैली अभूतपूर्व होगी. ऐसी रैली अब तक बिहार में नही हुई होगी. ऐसा माना जा रहा है कि एनडीए ने कांग्रेस को जवाब देने के लिए ठीक एक महीने बाद इस रैली को आयोजित किया है. बिहार में सत्ता वापसी के बाद ये पहला मौका होगा जब एनडीए के सारे दिग्गज एक मंच पर होंगे. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का मिशन साउथ: महागठबंधन पर साधा निशाना, कहा- चौकीदार को हटाने के लिए दलों ने भुला दिए अपने मतभेद
राहुल की जनाकांक्षा रैली का होगा जवाब
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश एलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि चुनाव आयोग 10 मार्च तक लोकसभा चुनाव का नोटिफिकेशन करने वाला है. इसलिए रैली इसके पहले आयोजित की जा रही है. ऐसी रैली बीते 30-40 साल से नहीं हुई है. माना जा रहा है कि एनडीए की यह रैली राहुल गांधी की रैली के जवाब में होगी. दोनों रैलियों में होने वाले शक्ति प्रदर्शन से आने वाले दिनों की चुनावी राजनीति की दिशा तय होगी.
बता दें कि पटना में 3 फरवरी को कांग्रेस की जनाकांक्षा रैली हो रही है. इस रैली में महागठबंधन राहुल गांधी की अगुवाई में बिहार में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा. 3 फरवरी को होने जा रही जन आकांक्षा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होने वाले हैं जबकि उनके साथ कई अन्य बड़े चेहरों के भी इस रैली में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस रैली के ठीक एक महीने के बाद एनडीए रैली कर रहा है जिसके माध्यम से वो अपने विरोधियों पर सीधा निशाना साधेगा.