Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान के बाद पशुपति कुमार पारस ने भी ठोका दावा, कहा- आगामी लोकसभा चुनाव हाजीपुर सीट से ही लडूंगा
Chirag Paswan ( Photo Credit: Twitter)

पटना 16 जुलाई: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान की विरासत को लेकर पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान के बीच खींचतान अभी भी जारी है दोनों नेता 2024 के चुनाव में हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं वर्तमान में हाजीपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे पारस ने कहा कि वह हाजीपुर से मौजूदा सांसद हैं और अगला लोकसभा चुनाव उसी निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे उन्होंने कहा कि कौन हैं चिराग पासवान? मैंने हाजीपुर से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा. यह भी पढ़े: LJP Supremo Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी में अब चिराग पासवान ही सर्वेसर्वा

उस समय मेरे बड़े भाई राम विलास पासवान ने मुझसे हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा था और उन्होंने चिराग पासवान को जमुई से चुनाव लड़ने को कहा था राम विलास पासवान को उन पर भरोसा नहीं था इसलिए उन्होंने राजनीतिक विरासत मुझे सौंप दी इसलिए, मैं हाजीपुर से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा, न कि वह पारस ने आगे कहा कि मेरा गठबंधन बीजेपी से है, किसी और से नहीं चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा नहीं हैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें एनडीए की बैठक में बुलाया था लेकिन हम अपनी पार्टी की किसी भी सीट पर समझौता नहीं करेंगे.

चिराग पासवान के साथ हमारा विवाद खत्म करने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे बुलाया था मैंने कहा कि ये संभव नहीं है जब पार्टी टूटती है तो कभी न कभी जुड़ जाती है लेकिन एक बार दिल टूट गया तो फिर नहीं जुड़ पाता जमुई के लोग चिराग पासवान से पूछ रहे हैं कि वह उन्हें क्यों छोड़ रहे हैं इससे पहले चिराग पासवान ने अपने लिए हाजीपुर समेत 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था और वह एक राज्यसभा सीट भी चाहते थे.