मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) भले ही बीमारियों से ग्रस्त हों लेकिन मौका मिलने पर वे खेलने में पीछे नहीं रहतीं. तीन माह पहले बास्केटबाल खेलते हुए दिखाई दीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर बुधवार को कबड्डी खेलती हुई दिखाई दीं. सांसद प्रज्ञा सिंह नवरात्रि के दौरान एक कार्यक्रम में पहुंचीं और कबड्डी खेलते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया. सांडों की नसबंदी अभियान देशी गोवंश को खत्म करने की साजिश थी: प्रज्ञा सिंह ठाकुर.
अब प्रज्ञा ठाकुर उस शख्स पर भड़क गई हैं जिसने यह वीडियो रिकॉर्ड किया. वह इस कदर भड़क गई कि उन्होंने उस शख्स को श्राप दे दिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि एक युवक ने कुछ दिन पहले उनका कबड्डी का वीडियो वायरल कर दिया था. अब भी समय है सुधर जाओ, नहीं तो बुढ़ापा और आने वाला जन्म बिगड़ जाएगा.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भड़कीं
BJP MP Pragya Singh Thakur, who was confined to a wheelchair for a long time and had obtained bail in 2008 Malegaon blast case on medical grounds, termed the one who shot a video showing her playing kabaddi, 'Ravana'; said his old age, next birth will get spoiled
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2021
सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा मैं आरती के दौरान कबड्डी के आयोजकों के आग्रह पर कार्यक्रम में शामिल हुई थी उन्होंने मुझे खेल शुरू करने के लिए एक रेड करने को कहा. उन्होंने कहा मैं कुछ सेकंड के लिए मैदान में उतरी मगर सिंधी भाई ने उसी वीडियो को वायरल कर दिया. उन्होंने कहा, जब संत के श्राप से रावण और कंस नहीं बचे तो उस जैसे विधर्मी या अधर्मी कैसे बच सकते हैं.
उन्होंने कहा, अब भी समय है सुधर जाओ, नहीं तो बुढ़ापा और आने वाला जन्म बिगड़ जाएगा. प्रज्ञा ठाकुर ने अपने आपको राष्ट्रभक्त और क्रांतिकारी बताते हुए कहा, राष्ट्रभक्त व क्रांतिकारी ऊपर से संत से टकराने का नतीजा क्या होगा, यह उस जैसे विधर्मियों को जान लेना चाहिए.