बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में बहुमत से मिली जीत और अन्य राज्यों के उपचुनावों में भारी सफलता को लेकर बीजेपी के नेता गदगद हैं. इस दौरान विरोधी दलों पर हमला करने से भी नहीं चुक रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से अपने विवदित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक बयान फिर सामने आया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहावत है-खिसियाने बिल्ली खंबा नोचे... न तो कांग्रेस अपनी सीटें बचा पाई न RJD, जनता ने इन्हें नकार दिया ये इन्हें स्वीकारना चाहिए. जनता ने नीतीश कुमार को नहीं उन्हें (तेजस्वी) थका दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन हारने के बाद भी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं ! पुराने आँकड़े से भी नीचे चले जाने के बाद भी यह विलाप क्यों ?
बता दें कि मतगणना के दौरान आरजेडी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया है और आरजेडी के इस आरोप को नकारा कि महागठबंधन के जीते उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र नहीं दिया गया. वहीं बीजेपी नेता संजय जयसवाल ने कहा था कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि NDA तथा RJD के बीच इतना अंतर है कि इसमें अब कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि RJD एक ही एजेंडा है जीते तो ठीक और अगर नहीं जीते तो चीटिंग का आरोप लगाते हैं. Bihar Assembly Elections Results 2020: 10 लाख नौकरी देने के वादे के बावजूद भी पिछड़े तेजस्वी यादव, इन गलतियों ने किया सत्ता से दूर.
कहावत है-खिसियाने बिल्ली खंबा नोचे... न तो कांग्रेस अपनी सीटें बचा पाई न RJD। जनता ने इन्हें नकार दिया ये इन्हें स्वीकारना चाहिए। जनता ने नीतीश कुमार को नहीं उन्हें (तेजस्वी) थका दिया: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह pic.twitter.com/7JQNJlOoQe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2020
नई दिल्ली में बीजेपी मनाएगी जश्न
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत से मिली जीत और अन्य राज्यों के उपचुनावों में भारी सफलता को लेकर यहां दीनदयाल उपाध्याय रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय पर बुधवार को फिर से जश्न का कार्यक्रम होगा. मंगलवार को देर रात तक नतीजों की तस्वीर साफ न होने से कार्यक्रम ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में बुधवार शाम पांच बजे से पार्टी मुख्यालय पर जश्न की तैयारियां होंगी.