Bihar Assembly Elections 2020: संजय राउत बोले- शिवसेना बिहार में 50 सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार, उद्धव ठाकरे-शरद पवार करेंगे चुनाव प्रचार
संजय राउत (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में अब शिवसेना (Shiv Sena) की भी एंट्री हो गई है. शिवसेना ने बिहार चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'आगामी बिहार चुनाव में शिवसेना लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे.' शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री ठाकरे ने बिहार चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति दे दी है.

हालांकि पार्टी में सीटों की संख्‍या को लेकर अभी भी मंथन जारी है. बीते सप्‍ताह बिहार शिवसेना प्रमुख कौशलेन्द्र शर्मा ने संजय राऊत से मुलाकात की थी और उन्हें प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति के बारे में विस्‍तार से बताया था. जिस पर शिवसेना नेता संजय राउत का कहना था कि कि पार्टी अपनी हिंदुत्व की विचारधारा पर कायम है.

संजय राउत ने इससे पहले कहा था कि पार्टी के लोग बिहार में 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन हम कह रहे हैं कि हमें 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. शिवसेना की ओर से गुरूवार को 22 स्टार प्रचारकों की लिस्ट घोषित की गई. इस लिस्ट में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के अलावा राज्यसभा सांसद संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी, सुभाष गई, अनिल देसाई, विनायक राउत, गुलाबराव पाटिल, अरविंद सावंत, राहुल शेवाले शामिल हैं.

वहीं एनसीपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्य प्रचारक होंगे. इसके अलावा नवाब मलिक, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, सुप्रिया सुले और फौजिया खान भी चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.