Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, कहा-जहां हमारे उम्मीदवार नहीं लड़ रहे चुनाव वहां बीजेपी को वोट करें
चिराग पासवान (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी पार्टियां वोटरों को कैसे अपने पक्ष में करें इसकी कोशिश में जुटी हुई हैं. एनडीए गठबंधन से अलग होकर एलजेपी भले ही चुनाव लड़ रही हो लेकिन चिराग पासवान बीजेपी के प्रति शुरू से ही नरम नजर आए हैं. इसी कड़ी में चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक बड़ी घोषणा कर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. दरअसल चिराग पासवान ने आज कहा कि जहां हमारे यानि एलजेपी (LJP) के उम्मीदवार नहीं चुनाव लड़ रहे हैं वहां बीजेपी (BJP) को वोट करें.

चिराग पासवान ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि आप सभी से अनुरोध है की जहां भी एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर #बिहार1stबिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशीयो को वोट दें व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों को दें. जिससे आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी के अखबार में विज्ञापन को लेकर चिराग पासवान का बिहार के सीएम पर तंज, कहा-नीतीश कुमार को भाजपा का शुक्रगुज़ार होना चाहिए

चिराग पासवान का ट्वीट-

ज्ञात हो कि एलजेपी नेता चिराग पासवान सूबे के चुनाव की घोषणा होने के पहले से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते आ रहे हैं. इससे पहले पासवान ने नीतीश कुमार के शराबबंदी की आलोचना करते हुए कहा था कि इस फैसले के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है.