Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप, कहा-चुनाव नतीजों के बाद आरजेडी-कांग्रेस के साथ जाकर 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवारी का सपना देख रहे सीएम
चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits-Facebook)

पटना, 28 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के लिए पहले चरण का मतदान आज सुबह से ही जारी है. आज सुबह पीएम मोदी (PM Modi), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने ट्वीट कर बिहार के मतदाताओं से वोट करने की अपील की. साथ ही नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले भी तेज हो गए हैं. इसी बीच चिराग पासवान ने एक बार फिर ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद आरजेडी-कांग्रेस के साथ नीतीश कुमार जाकर साल 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवारी का सपना देख रहे हैं.

चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सात निश्चय और शराब तस्कर से आए हुए पैसों को अपने राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए इस्तेमाल कर रहे है आदरणीय नीतीश कुमार जी. चुनावों के बाद आरजेडी कांग्रेस के साथ जाकर 2024 में प्रधान मंत्री उम्मीदवारी का सपना देख रहें हैं नीतीश कुमार. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: पीएम मोदी और तेजस्वी यादव ने की मतदान करने की अपील, चिराग पासवान ने नीतीश पर लगाया बहुत बड़ा आरोप

चिराग पासवान का ट्वीट-

ज्ञात हो कि एलजेपी नेता चिराग पासवान ने इससे पहले चुनाव के मद्देनजर ट्वीट किया कि प्रथम चरण के मतदान में आप सभी से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करे ताकि बिहार को #बिहार1stबिहारी1st बनाया जा सके. कोरोना से बचाव करते हुए लोकतंत्र को भी मज़बूत करना है.