नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'भारत बचाओ' (Bharat Bachao Rally) रैली में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने रैली में अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान का जिक्र करते हुए एक बार फिर कहा है कि वे अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए माफी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा. माफी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है." राहुल गांधी ने कहा, 'इस देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया. 'आपने देश को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुना लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
राहुल गांधी ने कहा, आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. मैंने संसद में पूछा कितने किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनके नेता जवाब देते हैं कि हमें नहीं मालूम. ये लोग देश को बांटने का काम करते हैं. देश को तोड़ने का काम करते हैं.' ये लोग आपकी कॉल का रेट बढ़ा देंगे और कारोबारियों का कर्ज माफ कर देंगे.
यहां सुनें राहुल गांधी ने क्या कहा-
#WATCH: Rahul Gandhi,at 'Bharat Bachao' rally: I was told in Parliament by BJP y'day 'Rahul ji, you gave a speech. Apologise for that.' I was told to apologise for speaking something correct. My name is not Rahul Savarkar. My name is Rahul Gandhi. I will never apologise for truth pic.twitter.com/DhgFyZNX1a
— ANI (@ANI) December 14, 2019
राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. जब तक देश की जनता के पास पैसे नहीं होंगे, तब तक देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती. राहुल गांधी ने कहा, आप लोग खून-पसीने से देश को खड़ा करते हो, लेकिन आज देश को बांटा जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा, पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए. ये कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए. 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए, 15-20 लोगों का कर्ज माफ किया है.' राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी आपका पैसा लूट रहे हैं. टीवी पर नरेंद्र मोदी रोज दिखाई देते हैं. टीवी पर 30 सेकेंड के विज्ञापन के लिए कितने पैसे देने पड़ते हैं, आप जानते हो. मोदी जी को दिखाने का पैसा कौन दे रहा है.'
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रैली में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा, देश की गरीब जनता सरकार की गलत नीतियों के चलते परेशान हैं. लेकिन सरकार को कुछ पड़ी नहीं हैं. आज महंगाई के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है. वहीं देश में महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार, अपराध बढ़ते जा रहे हैं. सोनिया गांधी ने, देश में बढ़ती बेरोजगारी, नोटबंदी, कालाबाजारी, जैसे प्रमुख मुद्दों बीजेपी को घेरा.