गिरफ्तारी के बाद आजम खान बोले- मेरे साथ आतंकवादियों जैसा व्‍यवहार हो रहा

रामपुर: फर्जी दस्‍तावेज के मामले में यूपी के सीतापुर जेल (Sitapur jail) में बंद समाजवादी पार्टी के दिग्‍गज नेता और रामपुर (Rampur) से सांसद आजम खान (Azam Khan) को शनिवार सुनवाई के लिए को सीतापुर जेल से रामपुर ले जाया गया. इस दौरान आजम खान ने कहा कि उनके साथ 'आतंकवादियों के जैसा व्‍यवहार' किया जा रहा है. आजम खान ने कहा कि उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. बता दें कि सीतापुर जेल में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला एक साथ रखे गए हैं. वहीं उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को महिला सेल में रखा गया है.

आजम खान की गिरफ्तारी से उतार प्रदेश की सियासत गर्म है. गुरुवार को एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा BJP सत्ता में आने के बाद से लगातार  नेता आजम खान को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा, "एक राजनीतिक साजिश के तहत बीजेपी आजम खान को निशाना बना रही है. मैंने उनसे मुलाकात की. उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है और बेटे के सिर में भी चोट लगी है. मैं उम्मीद करता हूं कि जेल प्रशासन उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगा.' यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता रद्द, फर्जी दस्तावेज देकर चुनाव लड़ने का आरोप.

मेरे साथ आतंकी जैसा व्यवहार किया जा रहा: आजम खान

अखिलेश यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'समाजवादी पार्टी बदले की भावना से किसी भी कार्रवाई को उचित नहीं मानती है. राग द्वेष से सरकारें काम नहीं कर सकती हैं. समाजवादी पार्टी भी न्यायिक प्रणाली पर भरोसा करती है. अदालत पर विश्वास है, जरूर न्याय मिलेगा.'

गौरतलब है कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में अदालत के आदेश पर बुधवार को 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द कर दी थी.