अयोध्या: सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा, बोले- 500 साल बाद आया ऐतिहासिक मौका, 4 और 5 को दिवाली मनाने की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के साथ-साथ देश और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या में लगभग 500 वर्षों की इस परीक्षा के परिणाम के साथ भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इसके महत्व को समझते हुए, यहां अयोध्या में कार्यों का अवलोकन करने के लिए मैं स्वयं आया हूं. बाहर व्यवस्था आदि देखने, निरीक्षण करने के लिए हम यहां आए हैं, कहीं भी कोई कोताही न बरती जाए, हम लोगों ने इसके लिए पूरी तत्परता के साथ तैयारी की है. कोविड-19 के प्रोटोकॉल को मजबूती से लागू करने पर प्रशासन का मुख्य फोकस है. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में आरती की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं कि किसी भी गिनती में कोई ढिलाई न हो. उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस COVID19 पर है. इस दौरान प्रोटोकॉल को बहुत सख्ती से लागू किया जाना है. केवल वे ही लोग आएंगे जो आमंत्रित हैं. वैसे सभी भक्त आना चाहते हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी इन सभी का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ANI का ट्वीट:- 

हनुमानगढ़ी मंदिर में आरती करते सीएम योगी आदित्यनाथ:- 

इस दौरान सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए, यह आवश्यक है कि हम अपने घरों में 4 और 5 अगस्त को मिट्टी के दीपक जलाएं, धर्मगुरु मंदिरों को सजाएं, मंदिरों में 'दीपोत्सव' और 'अखंड रामायण पथ' का आयोजन करें, और अपने पूर्वजों को याद करें जिन्होंने राम मंदिर के लिए खुद को बलिदान किया.