उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के साथ-साथ देश और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या में लगभग 500 वर्षों की इस परीक्षा के परिणाम के साथ भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इसके महत्व को समझते हुए, यहां अयोध्या में कार्यों का अवलोकन करने के लिए मैं स्वयं आया हूं. बाहर व्यवस्था आदि देखने, निरीक्षण करने के लिए हम यहां आए हैं, कहीं भी कोई कोताही न बरती जाए, हम लोगों ने इसके लिए पूरी तत्परता के साथ तैयारी की है. कोविड-19 के प्रोटोकॉल को मजबूती से लागू करने पर प्रशासन का मुख्य फोकस है. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में आरती की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं कि किसी भी गिनती में कोई ढिलाई न हो. उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस COVID19 पर है. इस दौरान प्रोटोकॉल को बहुत सख्ती से लागू किया जाना है. केवल वे ही लोग आएंगे जो आमंत्रित हैं. वैसे सभी भक्त आना चाहते हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी इन सभी का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ANI का ट्वीट:-
To witness this historic moment, it's essential that we light earthen lamps at our homes on 4th & 5th August, religious leaders decorate temples, organise 'deepotsav' & 'akhand Ramayan Path' at temples, and remember their ancestors who sacrificed themselves for Ram Temple: UP CM https://t.co/Xui5C3aJW2
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2020
हनुमानगढ़ी मंदिर में आरती करते सीएम योगी आदित्यनाथ:-
#WATCH अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में आरती की। pic.twitter.com/xQ7GxdRkwD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2020
इस दौरान सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए, यह आवश्यक है कि हम अपने घरों में 4 और 5 अगस्त को मिट्टी के दीपक जलाएं, धर्मगुरु मंदिरों को सजाएं, मंदिरों में 'दीपोत्सव' और 'अखंड रामायण पथ' का आयोजन करें, और अपने पूर्वजों को याद करें जिन्होंने राम मंदिर के लिए खुद को बलिदान किया.