AugustaWestland VVIP Chopper Case: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर निशाना, कहा-यूपीए कार्यकाल में बिना लूट के कोई सुरक्षा की डील नहीं हुई
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits-ANI/PTI)

नई दिल्ली, 17 नवंबर. अगस्ता वेस्टलैंड (AugustaWestland VVIP Chopper Case) को लेकर देश में एक बार राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) डील को लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर यूपीए (UPA) कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए कार्यकाल में बिना लूट के कोई सुरक्षा की डील नहीं हुई है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बहुत बड़ी पेंट कंपनी जेंसन निकॉल्सन का एक बैनर देशभर में लगा होता था- "जब भी रंगों को देखो तो हमारे बारे में सोचो." इसको थोड़ा बदल दूं तो- "जब भी आप किसी मिलिट्री डील में किक बैक के बारे में सुनें तो कांग्रेस नेताओं के बारे में सोचें. उन्होंने कहा कि बिना लूट के कोई सुरक्षा की डील नहीं, बिना किक बैक के कोई सुरक्षा के संबंधित खरीदारी नहीं और इन सब में कहीं न कहीं कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम आते हैं, उनके व उनके परिवार से जुड़े लोग आते हैं. कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना पड़ेगा. यह भी पढ़ें-MP के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के आयकर विभाग ने 254 करोड़ रुपए के बेनामी शेयर जब्‍त किए

ANI का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2010 में 3,600 करोड़ रुपये के अमाउंट से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए  वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने की बात हुई थी. दो साल बाद 2012 में मीडिया रिपोर्ट आ गई थी कि इसमें किक बैक हुआ है.