MP के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के आयकर विभाग ने 254 करोड़ रुपए के बेनामी शेयर जब्‍त किए
रतुल पुरी ( फोटो क्रेडिट- रतुल पुरी )

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी (Ratul Puri) पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई. वीवीआईपी हेलीकॉप्टर (AgustaWestland) प्रकरण से जुड़े मनीलांड्रिंग (Money Laundering Case) मामले में रातुल पूरी के नाम रखे 254 करोड़ रुपये के बेनामी शेयर जब्त कर लिया है. इससे पहले शुक्रवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में रतुल पुरी से पूछताछ चल रही थी, इस बीच उन्होंने जांच अधिकारी से वाशरूम जाने के लिए छुट्टी मांगी, लेकिन वह वहां से भाग निकले थे. उन्हें 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला मामले में कथित तौर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के लिए बुलाया था.

बता दें कि बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के तहत शेयर या ‘गैर-संचयी अनिवार्य तौर पर परिवर्तनीय प्राथमिकता शेयर’ (सीसीपीएस) को जब्त करने का अस्थायी आदेश जारी किया गया. यह राशि ऑप्टिमा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तौर पर स्वीकार की गयी. ऑप्टिमा इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध रतुल पुरी के पिता दीपक पुरी की कंपनी मोजर बेयर से है.

यह भी पढ़ें:- अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ED का बड़ा खुलासा, सौदे में दोनों मध्यस्थों से रतन पुरी को पैसा मिला

प्रवर्तन निदेशालय घोटाला मामले में सक्सेना को गिरफ्तार कर चुका है. जबकि रतुल पुरी से मामले में पूछताछ चल रही है. अधिकारियों ने बताया कि रतुल पुरी को इन बेनामी शेयरों का लाभ प्राप्त हुआ और उन पर उपयुक्त कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं. हिन्दुस्तान पॉवर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष रतुल पुरी नीता और दीपक पुरी के पुत्र हैं. नीता कमलाथ की बहन हैं. दीपक पुरी ऑप्टिकल स्टोरेज मीडिया फर्म मोजर बेयर के सीएमडी हैं. ( भाषा इनपुट )