Tamil Nadu Assembly Elections 2021: बिहार में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को मिली सफलता के बाद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के हौसले बुलंद हैं. जीत के बाद ही ओवैसी ने ऐलान किया था कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में उनकी भी पार्टी चुनाव मैदान में उतारेगी. इसी कड़ी में चुनाव में जीत के लिए ओवैसी ने शशिकला के भतीजे की टीटीवी दिनाकरन (TTV Dhinakaran) की पार्टी AMMK के साथ गठबंधन किया है. गठबंधन के तहत तीन सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगी.
दरअसल शशिकला को एआईएडीएमके से निकाल दिए जाने के बाद उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन ने AMMK नाम से पार्टी का गठन किया था. तमिलनाडु में अब चुनाव लड़ने को लेकर शशिकला के भतीजे की पार्टी के साथ ओवैसी ने हाथ मिलाया है. गठबंधन के तहत ओवैसी की पार्टी तीन सीटों वानीयंबादी, कृष्णगिरि और शंकरपुरम पर चुनाव लड़ेगी. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Assembly Elections 2021: सभी परिवारों की महिला मुखिया को एक हजार रूपये प्रति माह देने का DMK का वादा
Asaduddin Owaisi led-AIMIM seals alliance with TTV Dhinakaran's AMMK for #TamilNaduElections2021. AIMIM to contest in three Assembly constituencies – Vaniyambadi, Krishnagiri and Sankarapuram
— ANI (@ANI) March 8, 2021
वहीं ओवैस की पार्टी एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में भी उतर चुकी हैं. लेकिन एआईएमआईएम का अब तक किसी भी पार्टी के साथ समझौता नहीं हो सका है. अब तक कि जो खबर है. उसके अनुसार एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि जहां पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में वोट डालें जायेंगे. वहीं तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक चरण में वोट डालें जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 2 मई को की जायेगी. मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर दंभ भर रही है.