Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार आज 7वीं बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, अमित शाह, जेपी नड्डा होंगे शामिल
नीतीश कुमार और अमित शाह ( फोटो क्रेडिट- ANI)

पटना:- बिहार (Bihar) विधान सभा चुनाव मिली जीत के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेंगे. बिहार के गवर्नर फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President Jagat Prakash Nadda) का नाम शामिल है. सीएम नीतीश कुमार के साथ बतौर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी आज शपथ लेंगी.

बता दें कि इसके अलावा एनडीए घटक दल के कुछ नेता भी शपथ ले सकते हैं. फिलहाल अभी तक इसे लेकर कोई चर्चा पार्टी या नेता की तरफ से नहीं की गई है. रविवार को पटना में एनडीए घटक दल की बैठक हुई थी. जिसमें सभी पार्टी, जनता दल (युनाइटेड), बीजेपी, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नव निर्वाचित विधायकों ने एक संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं, सुशील कुमार मोदी को बिहार से निकलाकर केंद्र की तरफ बुलाया जा सकता है. Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार आज 7वीं बार लेंगे बिहार के CM पद की शपथ, दर्ज होगा ये रिकॉर्ड.

ANI का ट्वीट:- 

बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त कर चुके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित विधायकों की रविवार को बैठक हुई थी. जहां पर पूरा खाका तैयार किया गया.