Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, फडणवीस को मिला गृह मंत्रालय
सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, (Photo Credit : Twitter)

मुंबई, 14 अगस्त: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अहम गृह विभाग आवंटित कर दिया. नौ अगस्त को 18 मंत्रियों को शामिल कर अपनी दो सदस्यीय मंत्रिपरिषद का विस्तार करने वाले शिंदे ने शहरी विकास विभाग अपने पास रखा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर भाजपा ने माफिया को फलने-फूलने देने का आरोप लगाया

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि फडणवीस वित्त और योजना विभाग भी संभालेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ही राधाकृष्ण विखे पाटिल नए राजस्व मंत्री होंगे.

भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार को वन मंत्री बनाया गया है. वह पूर्व में भी यह पद संभाल चुके हैं.

भाजपा की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल नए उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री होंगे. इसके साथ ही वह संसदीय कार्य विभाग भी देखेंगे. शिवसेना के शिंदे के नेतृत्व वाले समूह से दीपक केसरकर स्कूली शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं और अब्दुल सत्तार को कृषि विभाग दिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)