Maharashtra Political Drama: महाराष्ट्र में भले ही उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार बन गई हो मगर सूबे में आने वाले दिनों में और सियासी उठापटक होने के कयास लगाये जा रहे हैं. इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में बीजेपी से कई लोग पाला बदल सकते हैं. खबर के अनुसार बीजेपी के करीब 12 विधायक और 1 राज्यसभा सांसद बीजेपी को अलविदा कहने के फिराक में हैं. हालांकि, यह केवल रिपोर्ट है इसकी कोई पुष्टि नहीं है. महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार है और उद्धव ठाकरे सूबे के मुखिया है.
इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार दावा किया गया है कि पला बदलने वाले विधायक और एक राज्यसभा सांसद ने अपने इरादे सत्ताधारी गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को जाहिर कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि सभी विधायक इस्तीफा देकर फिर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद ये सभी नेता इस्तीफा दे सकते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और एनसीपी के कई दिग्गज नेता अपनी पार्टी को अलविदा कह कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इनमे से कुछ जीते तो कुछ को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी की सरकार भी नहीं बन सकी.
इस बीच बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ ही मोर्चा खोला. कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) व रोहिणी खडसे (Rohini Khadse) की हार के लिए बीजेपी के कुछ नेता ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि बीजेपी के लोगों ने खुद ही अपने उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है. खडसे का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब पंकजा मुंडे के पार्टी छोड़ने की अटकलें जोरों पर हैं.