Jhansi Police Viral Video: झांसी जिले के मऊरानीपुर कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस थाने में एक पीड़ित के साथ थप्पड़ों की बौछार करती नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधाकर कश्यप और हेड मुंशी अजय प्रताप सिंह एक पीड़ित को बेरहमी से पीट रहे हैं.
वर्दी में पुलिसकर्मियों का ऐसा रवैया देखकर लोगों में नाराजगी है. सोशल मीडिया पर लोग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
''आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित, जांच शुरू''
— Jhansi Police (@jhansipolice) December 18, 2024
आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित
घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस मामले का तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधाकर कश्यप को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, हेड मुंशी अजय प्रताप सिंह पर भी विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का रवैया देखकर लोगों में नाराजगी
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या वर्दी का यही मतलब है? जिन पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वे ही अन्याय कर रहे हैं." वहीं, दूसरे ने कहा, "इस मामले में कार्रवाई सिर्फ निलंबन तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि कठोर दंड दिया जाना चाहिए."
कब रुकेंगी ऐसी घटनाएं?
इस घटना ने पुलिस प्रशासन की छवि को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि, प्रशासन ने तेज कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि थानों में इस तरह की घटनाएं कब रुकेंगी.