Raebareli: रायबरेली में क्या सच में पुलिस स्टेशन के सामने महिला कर्मचारी पर फायरिंग की गई? पुलिस ने बताई वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई
Police told the truth of the viral video(Credit-@abcnewsmedia)

Raebareli News: महिला कांस्टेबल (Lady Constable) को पुलिस स्टेशन (Police Station) के बाहर ही गोली मारने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रायबरेली (Raebareli) के नाम से शेयर किया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक महिला कांस्टेबल पर गोली चलाई जाती है और महिला को ये गोली लग जाती है. इसके बाद परिसर में अफरा तफरी मच जाती है. लोगों ने इस वीडियो को जमकर वायरल कर दिया. लेकिन जब इस वीडियो की सच्चाई बाहर आई तो सभी के होश उड़ गए.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @abcnewsmedia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Raebareli: युवक को छेड़खानी के आरोप में लोगों ने खंबे से बांधा, पुलिस ने पहुंचकर हिरासत में लिया, रायबरेली जिले का वीडियो आया सामने: VIDEO

महिला पुलिसकर्मी पर फायरिंग का वीडियो

क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

इस वीडियो को लेकर अब पुलिस (Police) का बयान सामने आया है. अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया की ' एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा की ये एक फ़िल्मी शूटिंग जैसा है और कुछ लोगों ने इसे भ्रामक रूप से रायबरेली का बताकर वायरल किया है. उन्होंने कहा की जिसने इस तरह का भ्रामक वीडियो को फैलाया है. उनपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा की ऐसे वीडियो पर ट्वीट करना काफी हास्यास्पद रहता है. उन्होंने कहा की ऐसे वीडियो पर ट्वीट न करें.

वीडियो पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता जानें

बता दें की सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना सैकड़ों वीडियो वायरल होते है.कुछ वीडियो को एआई के माध्यम से बनाया जाता है तो कई वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किए जाते है. ऐसे किसी भी वीडियो को वायरल करने से पहले उसकी सत्यता जांच ले.